Uttar Pradesh: बरेली में भाजपा नेता अनीस अंसारी और भाजपा नेत्री मुस्कान का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा नेत्री मुस्कान दो दिनों से अपने बच्चों के साथ बारादरी थाना क्षेत्र स्थित आशियाना कालोनी निवासी अनीस अंसारी के घर के बाहर धरने पर बैठी हैं, उन्होंने अनीस अंसारी पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.
भाजपा नेता अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप
भाजपा नेत्री मुस्कान का आरोप है कि 2 फरवरी को अनीस अंसारी उन्हें अपने साथ लखनऊ के एक होटल में ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए, वेलेंटाइन डे पर उसने जबरन शराब पिलाई और फिर से संबंध बनाए. अनीस अंसारी ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उनकी बदनामी हुई. इस घटना के बाद, भाजपा नेत्री अपने घर के बाहर धरने पर बैठी हैं और बारादरी थाने में अनीस अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बड़ा पद दिलाने के नाम पर बनाए अवैध संबंध
भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने पहले से शादीशुदा भाजपा नेत्री को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उन्होंने पार्टी में बड़ा पद दिलाने का झांसा देकर कई बार लखनऊ बुलाया और होटल में उसके साथ रातें बिताईं। भाजपा नेत्री को शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाए गए। इतना ही नहीं, अनीस अंसारी ने उनका उनके पति से तलाक भी करवा दिया, जिसके बाद वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ किराए पर रहने लगीं.
भाजपा नेत्री ने दर्ज कराया था गैंगरेप का मुकदमा
भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी समेत 5 लोगों पर बारादरी थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद अनीस अंसारी ने उनसे निकाह कर लिया, लेकिन उन्हें अपने साथ नहीं रखा। वह जब चाहता, तब संबंध बनाता। वेलेंटाइन डे पर भी उसने लखनऊ बुलाकर यही किया और उनकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसे बाद में वायरल कर दिया। यह वीडियो भाजपा नेत्री के भाई के मोबाइल तक भी पहुंच गई, जिससे मामला तूल पकड़ गया.
बारादरी थाने में की शिकायत
भाजपा नेत्री मुस्कान का कहना है कि, अनीस अंसारी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उनके कारण ही उनका तलाक हुआ और उनके मायके वालों ने भी संबंध तोड़ लिए। उन्होंने बारादरी थाने में लिखित शिकायत देकर अनीस अंसारी पर उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.
7 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया था वीडियो
7 फरवरी को भाजपा नेत्री ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि अनीस अंसारी ने उनके साथ कुछ भी गलत नहीं किया और उन्हें जबरन गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया था।बाद में, भाजपा नेत्री मुस्कान अपने बयान से पलट गईं और कहा कि उन्होंने अनीस अंसारी के खिलाफ जो गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था, वह झूठा था। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया और जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करवाया। मुस्कान का कहना है कि उन्हें इस मुकदमे की पूरी जानकारी नहीं थी और जब उन्हें सच्चाई पता चली, तो उन्होंने इसका विरोध किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीति में आगे बढ़ने के लिए उनके साथ साजिश कर रहे थे और उन्हें धमकी दी जा रही थी कि अगर उन्होंने उनका साथ नहीं दिया, तो उन्हें जेल भिजवा दिया जाएगा। मुस्कान ने कहा कि जब उन्होंने इस साजिश का विरोध किया, तो उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्हें डराया गया कि अगर वे जेल गईं, तो उनके छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि उनसे पहले से तैयार तहरीर रटवाई गई और जबरन वही बयान दिलवाया गया.