बरेली : थाने से छूटते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप

बरेली : देहात क्षेत्र में एक गांव निवासी किशोरी को ले जाने के आरोपी ने बृहस्पतिवार को फंदे पर लटक कर जान दे दी उसकी मौत के बाद परिजनों ने क्योलडिया थाने में इंस्पेक्टर क्राइम पर पिटाई करने व किशोरी के परिवार पर धमकाने का आरोप लगाकर छह घंटे हंगामा किया सीओ के समझाने पर परिजन शांत हुए ,परिजनों की तहरीर पर लड़की के पिता व दो भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Advertisement

थाना क्योलाडिया के एक गांव से चार माह पहले एक किशोरी को कोई बहला फुसलाकर ले गया था किशोरी के परिजनों अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसकी विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम कर रहे थे किशोरी के नंबर की सीडीआर में भुता थाना क्षेत्र के एक युवक सलमान का नाम आया तब इंस्पेक्टर क्राइम ने सलमान को पूछताछ के लिए बुला लिया सलमान अपने पिता के साथ 26 अप्रैल को थाना क्योलाडिया आया.

बताते हैं कि उसी रात उसके पिता व ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया तभी से सलमान परेशान था बुधवार रात उसका शव घर में फंदे पर लटका मिला सुबह मौत की जानकारी मिली तो पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. परिजनों ने थाना क्योलाडिया पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 6 घंटे हंगामा किया बाद में सीओ फरीदपुर संदीप सिंह के समझाने के बाद परिजन ने पुलिस को दूसरी तहरीर दी पुलिस ने किशोरी के पिता समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है.

इंस्पेक्टर क्राइम की भूमिका की होगी जांच

एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि युवक को कई दिन पहले थाने बुलाया गया था पूछताछ के बाद उसी दिन छोड़ दिया ऐसे में पुलिस पर आरोप की वजह समझ नहीं आ रही है फिर भी इंस्पेक्टर क्राइम की भूमिका की जांच कर ली जाएगी.भुता थाने में किशोरी के परिजनों पर रिपोर्ट लिखी गई है.

Advertisements