बरेली: नव वर्ष का होडिंग लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. जब युवक के परिवार को पता चला तो नए साल की खुशियां मातम में बदल गई.
थाना कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती निवासी 22 वर्षीय रंजीत होडिंग लगाने का काम करता था, बीती रात उसे युवक अधिवक्ता के चेंबर में होल्डिंग लगाने के लिए अपने साथ ले गया था पास में ही पोल लगा हुआ था होडिंग लगने के दौरान पोल से करंट उतर आया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जब इसका पता मृतक के परिवार को हुआ तो घर में कोहराम मच गया, नए साल पर हुई मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है .