Uttar Pradesh: बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बालाजी धाम कॉलोनी निवासी युवती ने अपने ही सौतेली परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
नोएडा में रह रही पीड़िता ने आरोप लगाया की सौतेली मां बहन और भाई बीते कई वर्ष से उसे मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं,जिससे तंग आने के बाद उसने पुलिस से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।युवती से तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़ित युवती का आरोप है कि 27 जून की रात उसकी सोने की चेन और डायमंड इयररिंग चोरी कर ली गई है। पीड़िता रजनी गंगवार पुत्री रामचंद्र गंगवार ने बताया वह मूल रूप से बालाजी धाम कॉलोनी इज्जत नगर की निवासी है लेकिन उत्पीड़न के कारण अब नोएडा में रह रही है रजनी का कहना है कि जब मात्र 3 वर्ष की थी तब उसकी सगी मां ने पिता की मारपीट से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सौतेली मां पुष्पा देवी सौतेली बहन सुहानी और भाई ने उसे लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
आरोप लगाया कि करीब 4 साल पहले सौतेली मां और बहन ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद ना तो पिता ने कोई आर्थिक सहायता दी और ना ही किसी तरह से संपर्क किया.
पीड़िता के अनुसार 20 जून को जानबूझकर झगड़ा किया गया और मारपीट का प्रयास किया गया वहीं 27 जून की रात को उसकी दो सोने की चेन और डायमंड एयर रिंग सौतेली बहन सुहानी ने चोरी कर ली. पीड़िता ने इज्जत नगर थाने में तहरीर दी है पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में युवती की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.