Vayam Bharat

बरेली : युवक पर लगा बीएड की छात्रा को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ले की रहने वाली बीएड की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. युवती के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी घर से विश्वविद्यालय के लिए निकली थी और वापस नहीं आई. इस मामले में उसने पड़ोस की रहने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

युवती के पिता ने बताया कि उसके मोहल्ले का ही एक युवक सुमित जायसवाल लंबे समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसे पर जबरन शादी का दवाब बना रहा था. बताया जा रहा है कि सुमित युवती को डरा धमकाकर उसकी मर्जी के विरुद्ध अपने साथ ले गया है. युवती के गायब होने से ही इसका मोबाइल नंबर बंद जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है.

युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी विश्वविद्यालय से बीएड कर रही है. जब उसकी बेटी वहां जाती थी तो युवक अक्सर उसका पीछा कर उसे परेशान करता था. कुछ दिन पहले उसे धमकी दी थी कि वह उसकी बेटी से शादी कर लेगा आरोपी युवक उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया है. इस मामले में उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements