बरेली: यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को लखनऊ निवासी एक युवक को इसी तरह से निशाना बनाया गया अचेत अवस्था में युवक बस स्टैंड के पास सड़क किनारे पड़ा मिला, स्थानीय लोगों और सफाई कर्मचारियों की मदद से उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर कॉलोनी थाना कोतवाली लखनऊ निवासी गौतम दास मुंबई से दिल्ली हवाई जहाज से आया था, वहां से प्राइवेट बस से बरेली पहुंच रहा था. गौतम के पास एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, सोने की चेन और नगदी थी. परिजनों ने बताया कि बरेली बस अड्डे के आसपास कुछ लोगों ने गौतम से बातचीत शुरू कर दी और दोस्ती का नाटक करने के बाद उसे किसी तरफ नशीला पदार्थ खिला दिया.
कुछ देर बाद गौतम को सेटेलाइट बस स्टैंड से कुछ दूरी पर बेहोश पड़ा देखा. सफाई कर्मी और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया. परिवार वालों का कहना है बस अड्डे और आसपास ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो बाहर से आने वाली यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं. लूटपाट के बाद उन्हें सड़क पर फेंक दिया जाता है.
उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. गौतम के परिजनों आरोप लगाया युवक के पास मौजूद लैपटॉप, मोबाइल, सोने की चेन और नगदी गायब है.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है फिलहाल युवक की हालत गंभीर है उसके होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी