बरेली: थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर के युटुबर ईशान अली और उसके भाई एजाज अली पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, इस मामले में अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष साकिर अब्बासी ने दोनों भाईयो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में आरोप लगाया है कि ईशान अली और एजाज अली ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म बनाई है शॉर्ट फिल्म का वीडियो प्रसारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है उन्होंने मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ शक्ति से कदम उठाने की मांग की है. साकिर अब्बासी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि, इस प्रकार की वीडियो बनाने और प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे.