बदल जाएगा बरेली का नक्शा, एक अप्रैल से धार्मिक स्थलों के पास से हटेंगी शराब दुकानें

बरेली : अब धार्मिक स्थल और स्कूलों के सौ मीटर के दायरे में संचालित हो रही शराब की दुकानों को हटाने की तैयारी की जा रही है. नई शराब नीति के तहत आबकारी विभाग को दिए गए निर्देश के बाद ऐसी दुकानों को चिन्हित कर एक अप्रैल से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

 

प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति लागू की है जिसके चलते स्कूल और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. आबकारी विभाग की टीम में ऐसी दुकानों को चिन्हित कर आबकारी विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन को लिस्ट सोप जाएगी इसके बाद नए स्थान पर शराब की दुकान शिफ्ट कराई जाएंगी.

बताया जा रहा है कि शराब की दुकान खोलने से पहले आसपास के लोगों से राय मांगी जाएगी अगर आम लोगो का विरोध हुआ तो उस जगह पर शराब की दुकान संचालित नहीं की जाएगी, आम जनता की लम्बे समय से मांग थी कि शराब कि दुकाने स्कूल और मंदिरो के पास नही होनी चाहिए.अब नई शराब नीति के तहत आम जनता की मांग आने वाले समय मे पूरी होती नजर आ रही है­.

Advertisements