बरेली: महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग के छात्र मोहित शर्मा को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रदान किया जाएगा.
नई संसद भवन में होगा सम्मान समारोह
मोहित शर्मा को यह पुरस्कार आगामी दिनों में नई दिल्ली स्थित नई संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रीगण सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
उत्तर प्रदेश से एकमात्र चयनित युवा
वर्ष 2022-23 के लिए इस पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश से केवल मोहित शर्मा का चयन हुआ है, जो बरेली और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
मोहित शर्मा का सामाजिक योगदान
मोहित शर्मा पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने रक्तदान, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, मतदान जागरूकता, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, साक्षरता और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
रक्तदान अभियान में अहम भूमिका
मोहित ने 18 वर्ष की आयु में रक्तदान की शुरुआत की थी और अब तक 16 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कई रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 600 यूनिट रक्त जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया है.
कोरोना महामारी में सराहनीय कार्य
कोरोना महामारी के दौरान मोहित ने जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया और सुरक्षित टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया.
स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान
मोहित शर्मा बरेली नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं, और उनके प्रयासों से बरेली को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्थान प्राप्त हुआ है.
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
मोहित शर्मा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए 2022 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
परिवार का समर्थन
मोहित के पिता सुरेश शर्मा और माता उर्मिला शर्मा ने हमेशा उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया. मोहित अपने परिवार में सबसे छोटे हैं, जिनके बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दूसरे भाई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं.
बधाइयों का तांता
मोहित शर्मा को उनके चयन पर बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है। यह उपलब्धि बरेली और उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है.