बरेली : मीरगंज के गांव तिलमास मे तालाब में पिलर खडे करके बनाये गये मस्जिद के कुछ हिस्से को प्रशासन की कार्यवाही के भय से दूसरे दिन भी ग्रामीण तोडते रहे इसको लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा.
रविवार को गांव के एक युवक ने तालाब पर बनाई गई मस्जिद का उच्चाधिकारियों को ट्विटर पर ट्वीट कर दिया था जिससे अधिकारियों में खलबली मच गयी थी तथा आनन फानन में उपजिलाधिकारी तहसीलदार,सीओ इंस्पेक्टर मीरगंज राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे तथा पैमाइश कराई गई तो मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब में बना पाया गया.
अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के भय से दूसरे समुदाय के लोग स्वयं ही मस्जिद तोड़ने को राजी हो गए थे तथा सोमवार देर शाम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मस्जिद का पिछला हिस्सा तोड़ना शुरू कर दिया था. अधिक रात होने पर काम रोक दिया गया था. मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण शाम तक मस्जिद तोड़ने में जुटे रहे अभी यह सिलसिला क ई दिन जारी रहने का अनुमान है.
कुछ लोगों ने बताया तालाब का रक्वा लगभग तीस बीघा हैं तथा मौक़े पर बीस बीघा के करीब है, तालाब में पिलर खड़े होने की शिकायत पर प्रशासन द्वारा अवैध हिस्सा तोड़ने के आदेश दिए गए जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अपने आप मस्जिद का अवैध बना पीछे का हिस्सा अपने आप तोड़ रहे है.