बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बार फिर शादी में जूता चुराई की रस्म को लेकर बड़ा बवाल हुआ. नौबत यहां तक आ गई कि लड़की वालों ने दूल्हा समेत कई बारातियों के साथ मारपीट तक हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से दोनों पक्ष में समझौता हुआ. हालांकि दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौटना पड़ा. बाद में बारात दुल्हन के बिना लौट गई.
मामला नांगल थाना क्षेत्र के भारत मैरिज हाल में 13 अप्रैल की रात का है. बताया जा रहा है कि इस मैरिज हाल में नजीबाबाद के हर्षवाडा से रिजवान की बारात आयी थी. लड़की पक्ष वालों ने बारातियों का खूब स्वागत किया और बड़े जश्नपूर्ण माहौल में निकाह पढाया गया. इसी दौरान दूल्हे की सालियों ने जूता चुरा लिया और जूता वापस करने के लिए दूल्हे के सामने 15 हजार रुपयों की डिमांड रखी.
दो शादियों की तुलना पर भड़का बवाल
इसके बाद दूल्हा बने रिजवान ने मोल भाव शुरू किया, लेकिन 21 सौ रुपये देने पर अड़ गया. बड़ी बात यह थी कि उसी मैरिज हॉल में दुल्हन की एक और बहन की शादी हो रही थी, जिसमें दूल्हे ने 15 हजार रुपये देकर अपनी सालियों को खुश कर दिया था. ऐसे में दोनों शादियों की तुलना होने लगी. लोग आपस में कानाफसी कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते यही कानाफूसी ने विवाद का रूप ले लिया.
बिन दुल्हन के वापस लौटा दूल्हा
लड़की पक्ष ने इसे अपना अपमान मानते हुए बारातियों को हॉल में ही रोक लिया. यही नहीं विरोध करने पर बारातियों के साथ मारपीट भी. मामला गहराते देख, किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और बड़ी मुश्किल से समझौता कराया. इस दौरान दुल्हन के पक्ष ने साफ कह दिया कि वह इस निकाह को नहीं मानते. ऐसे में बिना दुल्हन के ही दूल्हे को वापस लौटना पड़ा.