बरही की खुशियां बदलीं मातम में! बिजली का तार छूते ही दादा की दर्दनाक मौत

श्रावस्ती :  बिजली का तार सही करते समय करंट लगने से अधेड़ की मौत हो गई. पौत्र के बरहीं संस्कार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं.घर में रोना बिलखना शुरू हो गया.

यूपी के श्रावस्ती में पौत्र के बरहीं संस्कार में बिजली का तार सही करते समय करंट लगने से मेवालाल यादव (55) की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं.

 

घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कथरा ग्राम पंचायत की है.ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों मेवालाल के घर पौत्र ने जन्म लिया था.पौत्र का बरही संस्कार था.घर पर खुशी का माहौल था, रिश्तेदार आए हुए थे.भोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान देर रात अचानक बिजली चली गई. मेवालाल बिजली का तार सही करने लगे.इस दौरान तार में करंट आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए.

 

 

परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मल्हीपुर पहुंचाया.वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया.पौत्र के जन्म लेने की खुशियां मातम में बदल गईं। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है.परिजनों ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया.

Advertisements