बाड़मेर: जिले की आरजीटी पुलिस ने घर में दबिश देकर 51 किलो 553 ग्राम डोडा-पोस्त, इलेक्ट्रिक कांटा जब्त किया है. कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी मौका पाकर भाग गए. जब्त डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 7.75 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
आरजीटी थाने की टीम ने सूचना के आधार पर गांव खारडी बेरी में जुंझाराम पुत्र जोराराम निवासी खारडी बेरी के आधे निर्माणाधीन मकान और खेत की तलाशी ली. पक्के मकान में छिपाकर रखे 51 किलो 553 ग्राम डोडा-पोस्त और माप-तोल में उपयोग में लिए जाने वाले इलेक्ट्रिक कांटा मशीन भी मिली. कार्रवाई से पहले ही आरोपी भाग छूटा.
थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- आरोपी जुंझाराम के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस की टीमें आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाश कर रही है. डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 7.75 लाख रुपए आंकी गई है. कार्रवाई में एएसआई रमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मूलसिंह, पुखराज, भगराज, महिला कॉन्स्टेबल सरस्वती शामिल रहे.