बाड़मेर: के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के साथ ही विवाद बढ़ने लगा है। बाड़मेर, बायतु और बालोतरा में जगह-जगह मेवाराम जैन के कथित अश्लील फोटो के होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें लिखा है- बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं
इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा- यह मामला मेरे नॉलेज में नहीं है. मामले को लेकर पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने कहा- जब कोर्ट ने इन सबको फेक बताते हुए क्लीन चिट दे दी है. इसके बावजूद मेरे विरोधियों ने पोस्टर लगाए हैं. यह नीचता की पराकाष्ठा है.नगर परिषद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- हमारी जानकारी में आने के बाद पोस्टर हटा दिए हैं. बिना परमिशन ये पाेस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.
बाड़मेर में नेहरू नगर, और नेहरू नगर के ओवरब्रिज, सिणधरी सर्किल, कॉलेज रोड, केंद्रीय बस स्टैंड समेत शहर के मुख्य चौराहों पर आपत्तिजनक पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए थे.
पूर्व विधायक मेवाराम जैन आज (शनिवार) बाड़मेर पहुंचेंगे. इसके लिए कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. मेवाराम जैन को 7 जनवरी 2024 को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया था. करीब 20 माह तक पार्टी से बाहर रहे और अब कांग्रेस में वापसी हो गई है. 22 सितंबर को अनुशासन कमेटी में निर्णय के बाद जैन की वापसी होने की खबर मिली तो 24 सितंबर को ही कई नेता दिल्ली पहुंच गए थे.
पूर्व विधायक मेवाराम के खिलाफ एक महिला ने 20 दिसंबर 2023 को जोधपुर में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पॉक्सो सहित 18 धाराओं में मामला दर्ज किया था. पीड़ित का यह भी आरोप था कि जब मेवाराम विधायक थे तो रसूख के दम पर उन्होंने कार्रवाई नहीं होने दी. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 5-6 जनवरी 2024 की रात 12 बजे पार्टी से निलंबित कर दिया था. इसमें उन्होंने लिखा- मेवाराम के अनैतिक कार्य से स्पष्ट होता है कि उन्होंने कांग्रेस के संविधान के खिलाफ आचरण किया है. पूर्व विधायक का महिला के साथ 5 जनवरी को भी सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर हुआ था.
मेवाराम जैन के वकील सुल्तान सिंह ने बताया- कोर्ट से पूर्व विधायक मेवाराम जैन को क्लीन चिट मिल गई है. किसी ने दुर्भावनावश ये पोस्टर लगाए हैं. आपत्तिजनक पोस्टर शहर में लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि मैं (मेवाराम) शनिवार सुबह जयपुर से बाड़मेर आ रहा था. इसी दौरान मैंने देखा कि शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने शत्रुता फैलाने, सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से मेरा फोटो एडिट कर पोस्टर बना कर लगा दिए. इसमें कांग्रेस कमेटी के नाम का भी दुरुपयोग किया गया है. इस साजिश में शामिल सभी व्यक्तियों, प्रिंटिंग प्रेस मालिकों और होर्डिंग ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
बालोतरा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जैसलमेर अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर और बाड़मेर के कार्यकारी अध्यक्ष गफूर अहमद ने लिखित में बयान जारी किया है. कहा है- कुछ अज्ञात व्यक्तियों की ओर से आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की जानकारी मिली है. इन पोस्टरों से जिला कांग्रेस कमेटी का कोई संबंध नहीं है. जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा से जोड़कर इसे न देखा जाए। यह बाहरी और अज्ञात व्यक्तियों की करतूत है, जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस पार्टी और संगठन को बदनाम करना है.
जिला कांग्रेस के नाम का दुरुपयोग कर संगठन को बदनाम करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.