बैरिकेड बना काल: अंधेरे में टकराए युवक की मौके पर मौत, परिवार में कोहराम

मैहर : नवरात्रि मेले की तैयारियों के दौरान शारदा प्रबंधन समिति की घोर लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. वार्ड नंबर 1 अंधारा टोला में नहर के पास देवी जी शारदा प्रबंधक समिति की ओर से लगाए गए बैरिकेड से टकराकर एक युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान संतोष चौधरी उर्फ लाला के रूप में हुई है.वह काम से घर लौट रहा था.रात के अंधेरे में उसे रास्ते में लगा बैरिकेड नहीं दिखाई दिया.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रास्ते में अगर बेरिसिकेट्स लगाए गए थे तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए थे, रेडियम पट्टी या लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए थी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी की पहल पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया गया है.प्रशासन से मदद की मांग

मृतक की भाभी ने बताया कि लाला घर का सामान लेने गया था.उसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी.वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.उसके पिता लकवा से पीड़ित हैं.कलेक्टर और एसडीएम से चर्चा कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है.

Advertisements
Advertisement