Vayam Bharat

बस्तर के गांव-गांव तक पहुंचाएंगे बुनियादी सुविधा, आपरेशन के साथ नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों का पुनर्वास भी:विजय शर्मा

अंबिकापुर। उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त करने सरकार की प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है. उन्होंने कहा, आप विश्वास रखिए। अमित शाह का संकल्प बड़ा है. विष्णुदेव साय का मार्गदर्शन बड़ा है। निर्धारित समय में बस्तर में पूर्ण नियंत्रण की स्थिति होगी. बस्तर के गांव-गांव तक हम स्कूल, आंगनबाड़ी,अस्पताल, सड़क, बिजली जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नक्सलियों के विरुद्ध आपरेशन के साथ हम पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण के लिए भी कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध आपरेशन के साथ नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए भी सरकार काम कर रही है. बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान को चार आयाम से समझना होगा।बस्तर में 13 से 18 वर्ष तक के बच्चों को बहला-फुसलाकर या घर पर दबाब डालकर नक्सली अपने साथ संगठन में मिलाते हैं. इन्हें बंदूक पकड़वाकर जंगलों में घुमाते हैं.

बस्तर के स्थानीय लोगों के लिए यह खतरनाक स्थिति होती है. वे जाना नहीं चाहते हैं लेकिन दबाब डालकर हर घर से एक किशोर या युवा चाहिए , ऐसा बोलकर ले जाते हैं. यह स्थिति समाप्त होनी चाहिए. इस पर भी सरकार काम कर रही है. गृहमंत्री ने कहा,जो नक्सली समपर्ण कर रहे हैं उनके कौशल विकास व पुनर्वास के साथ ही नक्सल पीड़ितों के कल्याण के लिए काम चल रहा है. इनके साथ ही लगातार आपरेशन भी चल रहे हैं इसलिए मैं विश्वास के साथ यह कह रहा हूं कि बस्तर से नक्सलवाद समाप्त होगा. हम निर्धारित समयावधि तक नक्सलवाद को पूर्ण नियंत्रण की स्थिति में होंगे.

पूर्व मंत्री अकबर प्रकरण,कानून अपना काम करेगी

पूर्व वनमंत्री मो अकबर के विरुद्ध प्राथमिकी और कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुसाइड नोट में नाम है,उसी आधार पर एफआईआर हुई है. न्यायालय ने भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. प्रकरण में कानून अपना काम करेगी.

संदीप हत्याकांड पर बोले गृहमंत्री-आरोपितों पर होगी कठोर कार्रवाई

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या और सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सात में से पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. फरार दो आरोपितों को भी पकड़ लिया जाएगा. आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.

Advertisements