छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण के दौरान कारीगरों ने एक शराबी युवक को घसीट-घसीटकर पीटा है। कारीगरों ने युवक को रस्सी से बांधा, खींचकर बाहर लाए और जमकर लात घूंसे बरसाए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बस्तर दशहरा के लिए रथ बनाने वाले कारीगर युवक को पीट रहे हैं। मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पीले कलर की रस्सी से युवक को बांधकर रखे हैं। इसके बाद सभी लोग पीट रहे हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 22 सितंबर की रात सिरहासार भवन में नशे की हालत में एक युवक आया। सिरहासार भवन में बैठकर शराब पीकर बिरयानी खाने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शराबी की इस हरकत का विरोध किया, लेकिन शराबी युवक मान नहीं रहा था।
इसके बाद बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण करने वाले कारीगरों ने युवक को रस्सी से बांध दिया। खींचकर बाहर लाए और खूब पीटा। कारीगरों ने नशेड़ी युवक को घसीट-घसीटकर लातों से पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नशे में धुत युवक की हरकत से भड़के कारीगर
स्थानीय लोगों के मुताबिक नशे में धुत युवक की हरकतों से कारीगर भड़क गए थे। सिरहासार भवन के अंदर बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई रस्म होगी। भवन में रथ निर्माण के औजार भी रखे हुए हैं। वहीं बस्तर दशहरा के रथ को आस्था का प्रतीक माना जाता है। भवन में अन्य रस्में भी अदा की जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी फौरन सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को पकड़कर थाने लेकर आ गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। युवक कौन है और वहां कैसे पहुंचा पुलिस पूछताछ कर रही है।