जगदलपुर: बस्तर के चित्रकोट में बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने सीएम साय चित्रकोट पहुंचे. चित्रकोट हैलिपैड पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित बस्तर के विधायकों और नेताओं ने सीएम का स्वागत किया.
बस्तर विकास प्राधिकरण की अहम बैठक: चित्रकोट में बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक लगभग 4 घंटे तक चलेगी. इस बैठक में बस्तर संभाग के सभी विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कांग्रेस विधायक व पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहेंगे.
सीएम ले सकते हैं कई बड़े निर्णय: छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार 2024 में यह बैठक बस्तर में आयोजित की गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बस्तर के विकास को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
सीएम साय ने गोंडी भाषा में एक्स पर किया पोस्ट: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर दौरे को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा “जोहार बस्तर” अपुन आदिवासी दादा नानोलोरिना पेड़साना अउर विकास तुन पूना दिसा इयाना अपुन संकल्प त संग, नना बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण त नेकाय महत्वपूर्ण बैठक ते शामिल आयनेन बस्तर एवत्तान. इद यात्रा आदिवासी समाज त नेल्ला भविष्य अउर ओड़द सशक्तिकरण त मैदे समर्पित मेंदे.”
यानी हम, आदिवासी लोग, जंगलों के संरक्षण और विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं. इसी संकल्प के साथ, हम बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे हैं. यह यात्रा आदिवासी समाज के उज्जवल भविष्य और सशक्तिकरण को समर्पित है.