बस्तर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नगरनार पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक सिल्वर रंग की महिंद्रा एक्सयूवी से 157.96 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 15,79,600 रुपये बताई जा रही है. इस वाहन की कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
घटना के अनुसार, पुलिस को उड़ीसा से बस्तर की ओर माचकोट और तिरिया के रास्ते गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तस्करों की तलाश के लिए घेराबंदी की, लेकिन जैसे ही तस्कर ने पुलिस को देखा, उसने वाहन छोड़कर घने जंगलों में भागने का रास्ता अपनाया.
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से 157.96 किलो गांजा बरामद हुआ. अब पुलिस आरोपी तस्कर और वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. नगरनार पुलिस ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के रूप में महत्वपूर्ण सफलता माना है और जांच जारी रखने की बात कही है.