बस्ती: बस्ती के परसा परशुरामपुर मार्ग पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. गोपीनाथपुर बाजार में बजाज एजेंसी के सामने खोइया से भरे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया हादसे में गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के डेयरी गांव निवासी 22 वर्षीय विजय कुमार चौधरी की मौके पर मौत हो गई.
घटना शाम करीब 5:00 की है विजय कुमार बाजार में किसी काम से आए थे उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और सड़क पार करने लगे इसी दौरान बभनान चीनी मिल का खोइया लदा ट्रक आया और उन्हें कुचल दिया.
हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया परशुरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. थाना अध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाने में ले जाया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोल टैक्स बचाने के लिए ओवरलोड वाहन इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। यह वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं. आरटीओ और पुलिस की लापरवाही के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर रोक और बेहतर यातायात व्यवस्था की मांग की है.