बस्ती: जिले में देर शाम अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता का आहरण कर हत्या कर दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन और काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है.
बता दे कि, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी क्षेत्र के चौरा गांव के निकट बेदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज निवासी चंद्रशेखर यादव अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर हत्या कर दी गई. वही इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त है।वैसे पुलिस हत्या से जुड़ी बहन से विवाद और मुकदमे की पैरोकारी ही माना जा रहा है.
जिला अस्पताल ले जाने पर अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को मृत घोषित कर दिया गया, अधिवक्ता के भतीजे ने बताया कि, उसके चाचा को स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने अपहरण करके हत्या कर दिया.
एसपी अभिनंदन ने बताया कि, अधिवक्ता के बहन और उसके पति के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था. शनिवार को भी कुछ विवाद हुआ था, बहनोई,उसके बड़े भाई व कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है, आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं.