बस्ती: दबंगों ने दिनदहाड़े उजाड़ा गरीब का आशियाना, मुकदमा हुआ दर्ज

बस्ती: कप्तानगंज के तेलियाडीह ग्राम मेड दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ने का मामला प्रकाश में आया है जहां पर पीड़ित के अनुसार गांव के दबंग मोहन तथा अन्य लगभग 10 लोग पहुंच कर दिनदहाड़े उसका छप्पर की झोपड़ी को गिरा दिये.

Advertisement

पीड़ित परिवार के अनुसार उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की, मामले में पीड़ित शीला देवी ने बताया कि 15 वर्षों से ज्यादा समय से वह झोपड़ी वहां पर रखी हुई है, झोपड़ी के अगल-बगल उसका नंबर है तथा वह जमीन वृक्षारोपण के लिए मिली थी जिस पर उसके साथ ससुर द्वारा छप्पर डालकर गुजारा किया जा रहा था, उसने बताया कि वह भी लगभग 15 वर्षों से अपने तीन बच्चों और मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले पति के साथ रह रही है.

उसने बताया कि घटना की सूचना उसने डायलॉग 112 को दी थी जो की आधे घंटे में आने में की बात कहा मगर नहीं आई.  बताते चलें कि सरकार के अनुसार डायल 112 का रिस्पांस टाइम लगभग 10 मिनट है.

मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि, तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो रहा है, उसके बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी.

Advertisements