बस्ती : बस्ती जनपद के साऊघाट विकास खंड के मचखीरिया निवासी प्रतिमा गुप्ता पत्नी ईश्वरचंद गुप्ता निवासी ग्राम मचाखरिया के ऊपर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी में अवैधानिक तरीके से प्राथमिकता लेने की साजिश का आरोप लगाते हुए कपीश मिश्र निवासी रहठोली, ग्राम पंचायत मचखिरिया विकास खंड साऊघाट तहसील व जिला बस्ती ने जिलाधिकारी और तहसील दिवस पर शिकायतपत्र देकर जांच की मांग की.
पत्र में उन्होंने बताया कि प्रतिमा गुप्ता द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद हेतु लगाया गया है. प्रमाण पत्र लेखपाल को गुमराह कर 45000 रुपए सालाना का बीपीएल श्रेणी आय प्रमाणपत्र का बनवा लिए गया है. जिसके आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र रहठोली में कार्यकत्री पद हेतु चयन में बीपीएल श्रेणी का लाभ लेने की कोशिश की जा रही है जोकि पूरी तरह अवैधानिक है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पत्र में बताया गया है कि प्रतिमा गुप्ता के परिवार द्वारा हाल ही में ग्रामपंचायत में जमीन खरीद कर पक्का मकान का निर्माण करवाया गया है. साथ ही घर पर किराना स्टोर और सीएससी (जनसेवा केंद्र) का संचालन दो जगह एक घर पर परिजनों द्वारा और दूसरा लोहिया कॉम्प्लेक्स में लाभार्थीनि के पति द्वारा संचालित किया जाता है. जिस कमरे में सीएससी संचालित होती है उसका मासिक किराया 4000 रुपए प्रति माह है.
प्रार्थी ने शिकायत में कहा कि लाभार्थिनी का आय प्रमाणपत्र एक वर्ष के अंतर्गत एक बार पहले खारिज हो चुका है. ऐसी स्थिति में प्रमाणपत्र की जांच किया जाना आवश्यक है. आय प्रमाणपत्र की जांच कर अवैधानिक पाए जाने पर दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए आय प्रमाणपत्र निरस्त किया जाना न्याय संगत होगा. प्रार्थी ने मांग किया कि जब तक जांच पूरी न हो जाए तब तक नियुक्ति प्रक्रिया को भी रोक जाना चाहिए.