बस्ती: जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक हाथ में बकरा काटने वाला धारदार चाकू लेकर अंडा दूकानदार को धमकाने पहुंच गया. जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर ले गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, कसाई मेराज का शुक्रवार रात अंडा दुकानदार रंगीलाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि बहस के दौरान मेराज ने रंगीलाल को जान से मारने की धमकी दी और कहा सुबह तुम्हें देख लेंगे. शनिवार की सुबह करीब 7 बजे मेराज चाकू लेकर बभनान रेलवे क्रॉसिंग स्थित रंगीलाल की दूकान पर चाकू लेकर पहुंच गया और और गाली-गलौज करते हुए हमला करने की नीयत से रंगीलाल को ललकारने लगा.
मौके पर मौजूद लोगों ने जब मेराज को चाकू लहराने और धमकी देते देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग किसी अनहोनी के आशंका से घबरा गए. बाद में कुछ लोगों ने मेराज को काबू में कर लिया और हाथ से चाकू छीन लिया. भीड़ ने उसे पास के एक खंभे में रस्सी से बांध दिया और घटना की सूचना तत्काल पैकोलिया पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मेराज को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पैकोलिया ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.