Uttar Pradesh: बस्ती के छावनी के विक्रमजोत में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है गोरखपुर से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस अयोध्या लेन पर ट्रक से टकरा गई, हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई सात अन्य यात्री घायल हुए है.
यह हादसा वाल्मीकि इंटर कॉलेज के सामने हुआ चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे घायलों को एंबुलेंस से च विक्रमजोत ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर अयोध्या रेफर कर दिया गया.
मृतकों में एक की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी भीमराव पिता रामदयाल के रूप में हुई है दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया यातायात सामान्य कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.