बस्ती :  गौ वध मामले में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने धर पकड़ा

बस्ती: थाना हरैया पुलिस ने गौ वध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित मामले में फरार आरोपी कपिलदेव 30 वर्ष को धर दबोचा है. आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर बभनान मोड़ के पास की गई.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार 22 मार्च 2025 को तीन गोवंश पशुओं को वध के लिए पिकअप वाहन संख्या UP20BT-3336 से परिवहन करते हुए पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर वध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने वाहन किराए पर 40,000 रुपये लिए थे और इसके अलावा भी एक अलग हिस्सा प्राप्त किया था. पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया.

Advertisements