Uttar Pradesh: बस्ती जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, एक गिरोह जांच अधिकारी बनकर लोगों को धमका रहा है, यह मामला एक पत्र के वायरल होने के बाद प्रकाश में आया.
एक एनजीओ के आड़ में काम कर रहा है यह गिरोह खुद को जांच अधिकारी बता रहा है, यह लोग अपराध और अन्य मामलों की जांच का दावा कर रहे हैं, गिरोह के सदस्य पुलिस अधीक्षक के नाम से फर्जी पत्र जारी कर रहे हैं, इस गतिविधि में एसओजी टीम का नाम भी जुड़ा हुआ है.
वायरल पत्र से जिले में दहशत का माहौल बन गया है, लोगों ने प्रशासन से इस गिरोह पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जान शुरू कर दी है. अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पत्र में जिस असिस्टेंट जांच अधिकारी वीर प्रताप यादव का नाम है उन्होंने इस पत्र को फर्जी बताया है.
उनका कहना है कि, यह हस्तलेख उनका नहीं है और किसी ने लेटर पैड का दुरूपयोग किया है.