बस्ती: एक महीने से गायब चल रहा अनुदेशक, राम भरोसे बच्चों का भविष्य

कप्तानगंज बस्ती: बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की उदासीनता से परिषदीय विद्यालयों की हालात नाजुक होती जा रही है जिससे नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था को लेकर बड़े – बड़े दावा करती है लेकिन प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावे को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

Advertisement

आपको बता दे कि, विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर में तैनात अनुदेशक राम सुरेश वर्मा 01 महीने से आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय से गायब है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

सूत्रों की मानें तो अनुदेशक राम सुरेश वर्मा आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ लखनपुर में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिली भगत से मनचाहा ड्यूटी करते हैं जब मन कहता है तब विद्यालय आते हैं और जब मन कहता है तब विद्यालय नहीं आते हैं लेकिन बीईओं कप्तानगंज के सहयोग से मानदेय प्रतिमाह डियूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा को मिलता रहता है. इतनी लम्बी छुट्टी पर रहने के बाद पूरा मानदेय मिलना जांच का विषय बना हुआ है और लगातार बीईओं द्वारा अनुदेशक को 01 महीने का अवकाश देना भी जांच का विषय बना हुआ हैहै, यदि ऐसे ही समस्त परिषदीय विद्यालयों पर अध्यापक अवकाश लेते रहे तो शिक्षा व्यवस्था सुधरने के बजाएं चौपट हो जायेगी.

मीडिया टीम के पड़ताल में महुआ लखनपुर के ग्रामीण समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खुलासा किया है कि, विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत 06 अध्यापक कार्यरत है. प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी ने बताया कि, राम सुरेश वर्मा अनुदेशक 22 जनवरी 2025 से अवकाश पर हैं अर्थात 01 महीने से डियूटी नही आ रहे हैं और गरिमा यादव सहायक अध्यापक मीटिंग में गई है. इस संबंध में ड्यूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा ने बताया कि हम सरकारी शासनादेश के अनुसार मेडिकल अवकाश लिए है,’ उक्त प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. जांच कर ड्यूटी से गायब अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements