बस्ती: जनपद में हुए मूसलाधार बारिस से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, इसी संदर्भ में महादेवा विधायक दूधराम ने मुख्यमंत्री को किसानों के क्षतिपूर्ति दिलाने हेतु सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
पत्र में महादेवा विधायक ने कहा कि हमारा विधानसभा एक पिछड़ा क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, मेरे विधानसभा में कृषि ही किसानों का मुख्य जीविकोपार्जन का साधन है.
बुधवार की रात भारी बरसात होने से किसानों की कमर टूट गई है, जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है , क्षेत्र में भुखमरी फैलनें की पूरी संभावना है, उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिलाधिकारी के माध्यम से महादेवा विधानसभा के साथ ही बस्ती के सभी किसानों के फसलों के हुए नुकसान के भरपाई हेतु आँकलन कराकर सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशहाली आ सके.