बस्ती: सौतेली मां पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, फंदे पर लटकी मिली थी बेटी

बस्ती: थाना क्षेत्र के ग्राम खदरा निवासी हरिश्चंद्र यादव एवं उनकी पत्नी ज्ञानू देवी के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बी एन एस धारा 108ए हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

बता दें कि, उक्त ग्राम निवासी हरिश्चंद्र यादव की 17 वर्षीय पुत्री नेहा यादव का शव 2 फरवरी सुबह 9 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडी से लटका हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए मुख्यालय भेज दिया था. फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल किया था. युवती के नानी चन्द्रिका देवी पत्नी शिव प्रसाद निवासी ग्राम देवगांव थाना क्षेत्र छपिया जनपद गोण्डा ने पिता हरिश्चंद्र यादव और सौतेली मां ज्ञानू देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया था. संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत का मामला हत्या -आत्महत्या में उलझे गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि, मृतका की नानी चन्द्रिका देवी पत्नी शिव प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज विवेचना की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements