बस्ती: पिता की तेरहवीं में शामिल होने आए PAC कांस्टेबल की संदिग्ध मौत, गांव में मातम

बस्ती (यूपी): “बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है बाराबंकी की दसवीं बटालियन में तैनात पीएसी कांस्टेबल मोहन यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मोहन यादव अपने पिता जिनका यादव की 13 हुई संस्कार में शामिल होने के लिए जिले के बबुरहवा आए थे.

Advertisement

बुधवार को दोपहर में मोहन सोने चले गए कुछ समय बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ते देख परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी हरैया ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया हालांकि रास्ते में ही अस्पताल ले जाते समय उनकी सांसे थम गई जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों के अनुसार पिता की मौत के बाद से मोहन अवसाद में थे. पिता की 13वीं के थें बेटे के मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू यादव ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है. इस दुखद घटना से पूरे परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा है.

Advertisements