बस्ती : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी दीपक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.दीपक कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है.
घटना की सूचना मिलते ही बस्ती पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे के भीतर मूडघाट पुल के पास आरोपी की घेराबंदी कर ली.खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.
घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घिनौनी वारदात से इलाके में आक्रोश था, लेकिन बस्ती पुलिस की तत्परता और सख्ती से लोगों में संतोष है.पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बस्ती पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है.