बस्ती : मुर्गी फार्म का मालिक लापता, पत्नी ने सुपरवाइजर पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

बस्ती: जिले के हरैया थाना क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म के मालिक के लापता होने का मामला सामने आया है फार्म मालिक की पत्नी आराधना सिंह ने कंपनी के सुपरवाइजर पर पति को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. आराधना ने पुलिस को बताया कि उनके फॉर्म में मुर्गियों में रोग फैलने से भारी संख्या में मौतें हुई थीं. इसके बाद सुगना कंपनी के सुपरवाइजर उत्तम ने उनके पद को 15 अप्रैल को बस्ती स्थित कार्यालय बुलाया तभी से वह घर वापस नहीं लौटे हैं.

Advertisement

 

पीड़िता ने बताया की पति ने फोन पर कंपनी द्वारा 1.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की जानकारी दी. कंपनी ने उनकी बाइक भी जप्त कर ली है। पति ने बताया कि जुर्माना भरने तक उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा.

हरैया पुलिस ने सुपरवाइजर उत्तम के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में घटना चर्चा का विषय बना हुआ है परिजन लापता व्यक्ति के सकुशल वापसी को लेकर आस लगाए बैठे हैं.

Advertisements