बस्ती : कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति के संरक्षक महेन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि जांच के नाम पर टेम्पो और ई- रिक्शा चालकों के उत्पीड़न का फरमान वापस लिया जाय.
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ रही है और पढ़े लिखे शिक्षित युवा मजबूरी में ई- रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. यदि जांच अभियान के नाम पर ई- रिक्शा चालकों से यह भी मौका छीन लिया गया तो आखिर क्या करेंगे.
कहा कि एक ओर तो आर.टी.ओ. विभाग के संरक्षण में सैकड़ो डग्गामार और डबल डेकर बसें, डम्फर चल रहे है उस पर जिम्मेदार मौन है. विभाग से लेकर थानोें पर उनका महीना बंधा है दूसरी ओर अब ई- रिक्शा चालकों के लिये 1 अपै्रल से विशेष जांच का फरमान योगी सरकार ने जारी कर दिया है.
इस फरमान से ई- रिक्शा चालकों में भय व्याप्त है कि यदि विशेष कडाई हुई तो उनके घरों में रोटी कैसे बनेगी। कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि ऐसे तुगलगी आदेश को फौरन वापस कराया जाय और यदि सरकार, विभाग आवश्यक समझे तो ई- रिक्शा चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाये जिससे वे और बेहतर ढंग से अपना कार्य कर सके.
उन्होने चेतावनी दिया कि यदि कथित जांच के नाम पर ई- रिक्शा चालकों का उत्पीड़न किया गया, धन उगाही का प्रयास हुआ तो टेम्पो चालक आन्दोलन करने को बाध्य होेंगे.