बस्ती में एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. लड़की का शव नदी में उतरता मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पैकोलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी 18 मार्च को फोटोकॉपी कराने के लिए घर से निकली थी. किशोरी की छोटी बहन ने बताया कि पकड़ी मिश्राइन गांव का सूरज उसे बहला-फुसलाकर ले गया.
शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खाईनारा गांव के पास मनवर नदी में किशोरी का शव मिला. परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. मृतका के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. इस वजह से हत्या की आशंका है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद गांव के लोगों ने सबसे पहले नदी में शव देखा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और सीओ कलवारी मौके पर पहुंचे। पैकोलिया थाने के एसएचओ धर्मेंद्र यादव ने लापता किशोरी के भाई से शव की शिनाख्त कराई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने बृहस्पतिवार को ही पैकोलिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.