बस्ती : शादी का खाना बना जानलेवा बुजुर्ग महिला की मौत, कई लोग बीमार

बस्ती: जिले में एक शादी समारोह में खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. लालगंज थाना क्षेत्र के महसो गांव में मोहम्मद रशीद के घर पर हुई शादी में यह हादसा हुआ.

Advertisement

आजाद अली की शादी में बारातियों के लिए दोपहर में भोज का आयोजन किया गया था. खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई लोगों को उल्टी दस्त और चक्कर आने लगे. इससे समारोह में अफरा तफरी मच गई.

 

सैकड़ो लोगों ने खाना खाया था. बीमार पड़े लोगों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 75 वर्षीय तकदीरूनिशा जो अपने भतीजे की शादी में आई थी. उनकी हालत सबसे ज्यादा बिगड़ी उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना से गांव और अस्पताल में दहशत का माहौल है. मरीज के परिजन अन्य लोगों की सेहत को लेकर चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल लिए हैं. प्रशासन मामले की जांच कर रही है.

Advertisements