बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के नारायनपुर/भटहा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे कई बीघे गेहूं और गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. यह घटना गांव में तब घटी जब तेज धूप और हवा के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए नजदीकी बोरिंग का उपयोग किया, लेकिन तेज हवाओं और अधिक गर्मी के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका. इसके बाद, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक आग ने कई बीघे गेहूं की फसल को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के जरिए बगल के खेत को जोतने का प्रयास किया ताकि आग का फैलाव रोका जा सके, लेकिन आग के विकराल रूप को देख कर लोग मजबूर हो गए.
काफी संघर्ष और मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रामलाल यादव का लगभग 10 बीघा गेहूं, महेंद्र यादव का 3/4 बीघा गन्ना और जगदीश भटहा का 1 बीघा गेहूं जलकर राख हो चुका था.
पीड़ित किसानों ने आग लगने की जानकारी स्थानीय लेखपाल को दी है और नुकसान का आकलन करने की अपील की है. इस घटना ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है, क्योंकि उनकी मेहनत की फसल जलकर राख हो गई, और अब उन्हें राहत की उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मदद करेगा.