बस्ती: नहीं मिली मोबाइल तो युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान, जानिए पूरा मामला

बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के परसा लालशाही गांव में युवक ने मोबाइल के पैसे नहीं मिलने पर फंदे से लटक कर सोमवार की रात में जान दे दी थी, स्वजन ने बताया कि गांव निवासी 18 वर्षीय बृजेश कुमार उर्फ निखिल घर के पीछे बना भूसा घर के घारी में लगे बास की लकड़ी में दुपट्टे से लटक गए थे, मां रेशमा रात में उसे खाना खाने के लिए ढूढ़ रही थी. कई बार आवाज लगाई लेकिन कहीं पता नहीं चला वह घर के पीछे निखिल की बाइक खड़ा देख तो पीछे रखे भूसे वाले कमरे में पहुंची तो देखा कि निखिल कमरे में रखे बांस में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था, वह चिल्लाते हुए बाहर आई सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने स्वजन से घटना की जानकारी कर साक्ष्य संकलित किए, वह मुंबई में जाकर ट्रक चलाने की तैयारी कर रहा था. उसकी मां ने बताया कि निखिल के पास एक मोबाइल था जो बाइक से कुचल का टूट गया था. वह नई मोबाइल खरीदने के लिए 25 हजार रुपये मांग रहा था.

पैसे न मिलने को लेकर वह थोड़ा नाराज चल रहा था, तीन भाइयों दो बहनों में तीसरे नंबर पर था.

Advertisements