बस्ती : युवकों ने मारपीट के दौरान लहराया तमंचा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बस्ती : जिले में अवैध हथियार लहराते युवकों का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में युवक के हाथ में कट्टा है और उसके आसपास कुछ अन्य युवक मौजूद है. तस्वीर में दिख रहा है कि युवक कट्टे की नाल पकड़े हुए हैं दूसरा युवक बार-बार कह रहा है कट्टा छोड़ वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना से पहले वहां मारपीट हुई थी.

जिसके बाद युवक कट्टा लेकर मौके पर पहुंचा. इसी के साथ तीन अन्य युवकों की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वह कट्टा लिए हुए नजर आ रहे हैं. यह तीनों युवक मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं सूत्रों के अनुसार ये युवक बस्ती से लेकर लालगंज तक क्षेत्र में दहशत फैलाते हैं. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है वायरल वीडियो और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों को की पहचान की जा रही है.

Advertisements
Advertisement