Vayam Bharat

Election 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की जंग, तीन निर्दलीयों ने भरा नामांकन

रायपुर : रायपुर दक्षिण उप निर्वाचन-2024 को लेकर अब तक तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 21 अक्टूबर को शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Advertisement

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ ही इस लिस्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सरोज पांडेय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अलावा सभी मंत्री और कुछ विधायकों के नाम शामिल हैं.

किनके बीच होगी सीधी टक्कर : आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होती आ रही है.इन दो पार्टियों के अलावा आज तक कोई भी तीसरा दल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रहा है.एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी में ही सीधी टक्कर होने की संभावना है.लेकिन इस बार बीजेपी की ओर से इस सीट के चर्चित उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल नहीं है.इसलिए मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.इस बार बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है.वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का नाम तय नहीं है.लेकिन कांग्रेस की ओर से पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के नाम पर सहमति बन सकती है.

कब है नामांकन की आखिरी तारीख : उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सरकारी छुट्टी को छोड़कर सभी कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे. यह उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा. इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे.

Advertisements