एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल, सुमित सिंह और संजय प्रसाद के समर्थकों में मारपीट

जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को भारी हंगामा हो गया। मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ही निर्दलीय मंत्री सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए और मंच पर ही लात-घूंसे चलने लगे।

मंत्री सुमित सिंह चकाई से निर्दलीय विधायक हैं और नीतीश सरकार को समर्थन देने के बाद मंत्री बने थे। वहीं, संजय प्रसाद भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। सम्मेलन के दौरान सुमित सिंह के समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे, जिससे संजय प्रसाद के समर्थक भड़क गए। इसके बाद मंच पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हंगामा तब शुरू हुआ जब संजय प्रसाद ने सुमित सिंह की उपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह निर्दलीय हैं, तो मंच पर किस अधिकार से मौजूद हैं। इसके बाद सुमित सिंह भी अपनी जगह से उठ खड़े हुए और बहस तेज हो गई। दोनों नेताओं के समर्थक तुरंत मंच पर चढ़ गए और झंडे लहराते हुए एक-दूसरे से भिड़ गए।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों और नेताओं के सुरक्षाकर्मियों को हालात संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और कुर्सियां तक फेंकते नजर आए। पुलिस उन्हें मंच से हटाने की कोशिश करती रही, लेकिन लंबे समय तक स्थिति काबू में नहीं आ सकी।

हालांकि झगड़े की असली वजह को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भाषण को लेकर विवाद हुआ, जबकि कुछ का मानना है कि कुर्सियों की व्यवस्था को लेकर समर्थकों में टकराव हुआ। नेताओं की ओर से इस पूरे प्रकरण पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertisements
Advertisement