MI vs LSG: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, टीम पर भी लगाया फाइन, जानें पूरा मामला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत की टीम को 54 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है. यह जुर्माना उनकी टीम के स्लो ओवर-रेट (धीमी ओवर गति) के चलते लगाया गया है, जो इस सीजन में उनकी टीम का दूसरा ऐसा उल्लंघन है.

Advertisement

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “चूंकि यह इस सत्र में एलएसजी का ओवर-रेट से संबंधित दूसरा उल्लंघन है, इसलिए कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.” साथ ही, टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर छह लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है.

मुंबई ने हासिल की एकतरफा जीत

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 215 रन बनाए थे. रॉयल फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों ने एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ मुंबई ने अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल

ऋषभ पंत की कप्तानी इस मुकाबले में कई मोर्चों पर सवालों के घेरे में रही. न केवल टीम ने ओवर-रेट की गलती की, बल्कि गेंदबाजी में भी सही समय पर बदलाव नहीं कर पाए. तेज रन गति से गेंदबाजी करना और बल्लेबाजों पर दबाव बनाना जरूरी था, लेकिन लखनऊ की टीम इस रणनीति को लागू करने में नाकाम रही.

इस सीजन में यह दूसरी बार है जब ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ओवर-रेट की गलती की दोषी पाई गई है. पहला जुर्माना अपेक्षाकृत हल्का था, लेकिन दोहराए जाने के कारण अब सजा में बढ़ोतरी कर दी गई है. अगर आगे भी इस गलती को दोहराया गया, तो कप्तान पर मैच से निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई भी हो सकती है.

आईपीएल में ओवर-रेट नियम का महत्व

आईपीएल में स्लो ओवर-रेट को काफी गंभीरता से लिया जाता है, क्योंकि यह मैच के समय और टीवी प्रसारण के कार्यक्रम को प्रभावित करता है. नियमों के मुताबिक, हर टीम को निर्धारित समय में 20 ओवर फेंकने होते हैं. यदि ऐसा नहीं होता है तो कप्तान और खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता है और बार-बार उल्लंघन की स्थिति में सस्पेंशन तक हो सकता है.

Advertisements