LSG गेंदबाज पर BCCI का बड़ा एक्शन, आचार संहिता उल्लंघन पर भारी जुर्माना…

आईपीएल 2025 के 13वें मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी की हरकत चर्चा में रही. आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) को इस 25 साल के क्रिकेटर पर भारी जुर्माना लगाना पड़ा.

Advertisement

दरअसल,पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद गेंदबाज दिग्वेश के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठे. उनके ‘letter-writing’ celebration (असामान्य ‘पत्र-लेखन’ जश्न) के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.

बीसीसीआई ने मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG और PBKS के बीच खेले गए मैच के दौरान ‘आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन’ के लिए दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना लगाया. पंजाब ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

आईपीएल के बयान में कहा गया, ‘दिग्वेश सिंह ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार कर ली है.’

दिग्वेश का यह विवादास्पद जश्न पीबीकेएस के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर देखने को मिला.

दिग्वेश ने शॉर्ट और थोड़ी वाइड गेंद फेंकी, जिसे प्रियांश आर्य ने बिना ज्यादा पैर हिलाए पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज पर चली गई. शार्दुल ठाकुर ने मिड-ऑन से दौड़कर कैच लपका.

इसी के बाद जब प्रियांश 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे, तो दिल्ली टी20 लीग में उनके साथी खिलाड़ी दिग्वेश ने पत्र लिखने की नकल वाली हरकत की.

अंपायरों ने गेंदबाज के इस इशारे पर गौर किया और उससे बात की, क्योंकि इसकी तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स से की जाने लगी. उन्होंने आउट करने के बाद ‘नोटबुक’ जश्न को लोकप्रिय बनाया था, जिसमें 2019 की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान विराट कोहली के खिलाफ वह ‘प्रसिद्ध झगड़ा’ भी शामिल है.

Advertisements