वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल इंग्लैंड में आयोजित हुए हैं. तीसरा फाइनल जो कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है वो भी इंग्लैंड में ही होने वाला है. अब खबर है कि बीसीसीआई ने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल आयोजित करने के लिए दावा ठोक दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025-2027 WTC साइकिल का फाइनल मैच बीसीसीआई भारत में आयोजित करना चाहती है जिसके लिए उसने अर्जी दे दी है. इस मुद्दे पर पिछले महीने आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी और भारत ने फाइनल आयोजित करने की इच्छा जताई है.
इंग्लैंड की मीडिया में किया गया ये दावा
इंग्लैंड के अखबरा द गार्डियन की खबर के मुताबिक, ‘भारत ने 2027 फाइनल की मेजबानी की इच्छा जताई है. जिम्बाब्वे में हुई बैठक में ये बात हुई. भारत का प्रतिनिधित्व अरुण सिंह धूमल ने किया था और आईसीसी चीफ जय शाह भी उस बैठक में मौजूद थे.’
2 फाइनल में मिली है भारत को हार
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार जगह बनाने में कामयाब रही लेकिन उसे दोनों में हार का मुंह देखना पड़ा. पहला फाइनल इंग्लैंड के हैंपशर के रोस बॉल मैदान पर हुआ था जिसमें उसे न्यूजीलैंड से हार मिली. इसके बाद अगला फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर हुआ, वहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. तीसरा फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में होगा. इस बार खिताबी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच है.
रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी चाहता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर देखकर फैसला लिया जाए क्योंकि उसकी दलील है कि अगर भारत के अलावा कोई और टीम फाइनल में पहुंचेगी तो फाइनल की टिकट बिकना मुश्किल होगा. दूसरी ओर इंग्लैंड में हमेशा मैच हाउसफुल रहता है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल की शुरुआती चार दिनों के टिकट भी बिक चुके हैं. अब देखना ये है कि आईसीसी क्या फैसला लेता है. लेकिन यहां सवाल ये है कि अगर 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी भारत को मिल भी जाती है और खिताबी जंग में पाकिस्तान की टीम पहुंचती है तो फिर क्या होगा?