पूर्व दिल्ली कप्तान मिथुन मन्हास को रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने पद छोड़ दिया था. तब तक उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अस्थायी तौर पर अध्यक्ष का काम देख रहे थे. मन्हास को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में हुई AGM में औपचारिक रूप से 37वां अध्यक्ष चुना गया. वह सौरव गांगुली और बिन्नी के बाद इस पद पर आने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने हैं.
45 साल के मन्हास ने अपने सीनियर करियर में करीब 15,000 रन बनाए हैं, जिसमें 9,714 रन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली की कप्तानी उस समय की जब टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ज्यादातर टीम इंडिया के लिए व्यस्त रहते थे. करियर के आखिरी दौर में उन्होंने अपने होम स्टेट जम्मू-कश्मीर की ओर से रणजी ट्रॉफी भी खेली.
BCCI अध्यक्ष के तौर पर मन्हास की कमाई
BCCI अध्यक्ष का पद मानद (Honorary) होता है, यानी मन्हास को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड से कोई तय सालाना या मासिक वेतन नहीं मिलेगा. इसके बजाय उन्हें अन्य पदाधिकारियों (जैसे ट्रेजरर और सेक्रेटरी) की तरह डेली अलाउंस (दैनिक भत्ता) और सुविधाएं मिलेंगी.
हर दिन इतना कमाएंगे मन्हास
इकॉनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, BCCI या अन्य घरेलू बैठकों की अध्यक्षता करने पर उन्हें 40,000 रुपये प्रति दिन मिलेंगे. विदेश में बैठकों के लिए उन्हें 1,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 88,668 रुपये) प्रति दिन मिलेंगे. भारत के भीतर कामकाजी यात्रा के लिए उन्हें 30,000 रुपये प्रति दिन का भत्ता मिलेगा. इसके अलावा, BCCI अध्यक्ष के तौर पर मन्हास को डोमेस्टिक ट्रेवल में बिजनेस क्लास और इंटरनेशनल ट्रेवल में फर्स्ट-क्लास/बिजनेस क्लास की सुविधा मिलेगी. साथ ही, उनके लिए फाइव-स्टार होटल सूट्स में ठहरने की व्यवस्था भी होगी.