सावधान! कहीं आपको तो नहीं आया ये मैसेज, सेफ्टी के लिए लिंक स्कैनर करें यूज

CyberDost I4C ने एक नए तरह के स्कैम से लोगों को सावधान रहने को कहा है. साइबर स्कैमर्स लोगों को फेक मैसेज भेजते हैं, जिसमें वह डिलिवरी एड्रेस अपडेट करने को कहते हैं. इन फेक मैसेज में एक खतरनाक लिंक भी होता है, जो फेक वेबसाइट पर लेकर जाता है. जहां यूजर्स अपनी डिटेल्स और OTP आदि शेयर करते हैं. इसके बाद स्कैमर्स बैंक खाता खाली तक कर देते हैं.

साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार करते हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने एजेंसी CyberDost I4C ने एक नए स्कैम से बारे में बताया है और उससे बचाव का तरीका भी बताया है.

CyberDost I4C ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि स्कैमर्स फेक डिलिवरी मैसेज करके भी निशाना बना सकते हैं. इसमें वह एड्रेस अपडेट करने को कहेंगे, इसके बाद पूरा अकाउंट साफ कर सकते हैं.

साइबर ठग के पास ढेरों ट्रिक्स 

साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स को फॉलो करते हैं. यहां तक कि फेक वेबसाइट तक तैयार कर लेते हैं, जो हू ब हू ओरिजनल वेबसाइट्स के जैसी लगती है. भोले-भाले लोग इसमें फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई तक गंवा देते हैं.

CyberDost का पोस्ट 

CyberDost ने पोस्ट करके बताया है कि एड्रेस अपडेट के नाम पर मैसेज करते हैं. इसमें एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने की वजह से बैंक खाता पूरा साफ हो सकता है.

 

 

Advertisements
Advertisement