बलिया: ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. जिसमें आगामी 01 से 30 सितंबर तक जिले भर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. साथ ही जिले के विभिन्न चौराहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए और इसके लिए शासन स्तर से धनराशि प्राप्त हो चुकी है.
ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पंपों पर अभियान से संबंधित बैनर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. साथ ही सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी हेलमेट लगाकर ही कार्यालय आएं, यह सुनिश्चित करने का निर्देश सभी विभागाध्यक्षों को दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहाँ सिगनेज, टेबल टॉप ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. यदि कहीं किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे अविलंब सुधारने को कहा. साथ ही नगर पालिका, पुलिस यातायात और परिवहन विभाग को निर्देशित किया और कहा कि एक कमेटी बनाकर चौराहा और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए और कंट्रोल रूम से जुड़ी रिपोर्टिंग प्रणाली को मज़बूत बनाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हाई ज़ूम कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए.
ज़िलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि कोई भी स्कूल वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के न चले. इसके अलावा स्कूल वाहनों के चालकों की आंखों की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए. ज़िले में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं प्रवर्तन की कार्यवाही करें और अधिक प्रभावी बनाने पर भी बल दिया जाए. उन्होंने ने स्पष्ट कहा कि सभी संबंधित विभाग मिलकर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस प्रयास करें, जिससे ज़िले में सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
हो जाएं सावधान! 01 से 30 सितंबर तक “नो हेलमेट- नो पेट्रोल” अभियान

Advertisements