रायबरेली: बिना हेलमेट पहने स्कूल में अब छात्रों को प्रवेश नहीं… अध्यापक व स्टॉफ को भी हेलमेट किया गया अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से यातायात नियमों के पालन करने का पत्र जारी किया गया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से स्कूल संचालकों से कहा है कि यदि कोई भी छात्र बिना हेलमेट पहने स्कूल आएगा. उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल के अध्यापक व स्टॉफ को भी हेलमेट अनिवार्य किया गया है. साथ ही स्कूलों को चेतावनी जारी की गई है यदि यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अधिकतर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले स्कूल के छात्र होते हैं

जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हेलमेट न होने से सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. स्कूल जाने के दौरान हेलमेट लगाने के लिए प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार और छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. सरकारी निर्देशों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा जाएगा. इसके साथ ही स्कूल संचालकों कर साथ जल्द ही बैठक भी की जाएगी. अधिकतर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले स्कूल के छात्र होते हैं. उन्हें हेलमेट की उपयोगिता के बारे में समझाना होगा.
हाल ही में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और हेल्मेट न पहनने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बड़ा कदम उठाया है.

जिलाधिकारी ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया था कि हेलमेट नहीं पहनने वाले को पेट्रोल नहीं देना है. इस नियम को जनपद में सख्ती से लागू किया गया है.

Advertisements
Advertisement