सुपौल में गूंजा ‘शिक्षित बनो-संगठित बनो’: बाबा साहेब की जयंती पर मंत्री बबलू की बड़ी घोषणाएं

सुपौल : जिले के छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय दुर्गा चौक परिसर में सोमवार को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Advertisement

मौके पर मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करने के बाद बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर मौजूद भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव सहित भाजपा के नेता एवं गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी. समारोह में मंत्री बबलू ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बारे में बताया सूर्य को दिया दिखाने के समान है.

बाबा साहेब ने शिक्षित बनो, सक्षम बनो का नारा दिया था. संविधान के निर्माण में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. कहा कि छातापुर के चुन्नी पंचायत में 50 करोड की लागत से अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों के लिए 720 बेड का छात्रावास बनाया जा रहा है. यह छात्रावास अगले साल नवंबर तक तैयार हो जाएगा. मंत्री ने मुख्यालय में एक और आंबेडकर पुस्तकालय बनाने और बाबा साहेब की प्रतिमा भी स्थापित करने की घोषणा की.

साथ ही ब्लाक चौक पर पूर्व से बने आंबेडकर पुस्तकालय का जीर्णोद्धार करवाने का भी आश्वासन दिया. बताया कि वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दो गुणा से अधिक होने वाली है. समारोह को शालीग्राम पांडेय, बैद्यनाथ भगत, पवन कुमार हजारी, गौरीशंकर भगत, शिवकुमार भगत, प्रशांत उर्फ काली झा ने भी संबोधित कर बाबा साहेब के जीवनी तथा उनसे मिली उपलब्धियों पर चर्चा की.

मौके पर केशव कुमार गुड्ड, शंकर सहनी, दिलीप कुमार सिंह, रमेश कुमार मुखिया, अजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, चंद्रदेव पासवान, लक्ष्मण राम, रामटहल भगत, सरिता साह चौपाल, सरोज कुमार मंडल, मुकुंद झा, मुन्ना साह, आशीषकांत झा, भोगानंद राजा मुख्य रूप से शामिल हुए.

 

Advertisements