रायपुर। छत्तीसगढ़ के फैशन प्रेमियों के लिए एक मेगा सेल शुरू हो गई है। जिसमें आप ब्रांडेड कपड़ों पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी कर पाएंगे। इस ऑफर में आपको एक के साथ एक फ्री का ऑफर भी मिलेगा। साथ ही देश के कई बड़े ब्रांड जैसे Killer और EASIS जैसे ब्रांड के कपड़े भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।
तो अगर आप भी इस मेगा सेल में ब्रांडेड कपड़ों के खरीदारी करना चाहते हैं, तो सुमित बाजार आपके लिए लेकर आया है, जबरदस्त छूट और धमाकेदार ऑफर के साथ मेंस वियर और साड़ियों की मेगा सेल। यह सेल 5 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। इसमें आपको ब्रांडेड और प्रीमियम कपड़ों पर भारी छूट मिलने वाली है।
सुमित बाजार की इस मेगा सेल में आपको मैंस वियर कैटेगरी में, कोट सूट, शेरवानी, ब्लेजर, इंडो वेस्टर्न, जोधपुरी जींस, ट्राउजर, शर्ट, टी-शर्ट और कोड जैसे कई स्टाइलिश कपड़े बेहद कम कीमत पर मिलने वाले हैं।
स्पेशल ऑफर में आपको पैंट केवल ₹499 में मिलने वाली है, साथ ही फैंसी ब्रांडेड शर्ट को आप ₹499 में अपना बना सकते हैं, लोवर के लिए आपको केवल 199 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, वहीं कई ब्रांडेड शर्ट आप मात्र 149 रुपए में अपना बना सकते हैं। साथ ही आपको एक की खरीदी पर एक फ्री का लाभ भी मिलेगा।
वहीं इस सेल में महिलाओं के लिए साड़ियों की एक से बढ़कर एक वैरायटी मौजूद होगी। सुमित बाजार की इस मेगा सेल में डोला सिल्क, टसर सिल्क, पटोला कॉटन सिल्क, बेंगलुरु सिल्क, कॉटन प्रिंट, मसलीन, लिनन एंब्रॉयडरी, कांजीवरम, नवकारी, शिफान, चंदेरी जैसी साड़ियों पर 50% तक की भारी भरकम छूट मिलने वाली है।
सुमित बाजार के इस मेगा सेल में अगर आप साउथ सिल्क साड़ी खरीदते हैं, तो आपको एक खरीदने पर दो साड़ियां फ्री मिलेगी, वह भी मात्र 749 रुपए में, साथ ही लिनन प्रिंट की साड़ियां खरीदने पर आप एक के साथ एक फ्री पाएंगे। सुमित बाजार आपको डिजिटल चंदेरी साड़ियां खरीदने पर एक के साथ एक फ्री ऑफर इसमें भी दे रहा है, जो मात्र 799 में आपको मिलने वाली है।
इसके अलावा आप मात्र 999 रुपए में डोला मीना सिल्क डिजिटल जेकार्ड सिल्क साड़ियां को बेहद कम कीमत पर मिलने वाली है, सुमित बाजार आपको इसकी खरीदी पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर दे रहा है।
तो अगर आपने अभी तक खरीदी नहीं की है, और इन मेगा सेल में खूबसूरत साड़ियों को अपना बनाना चाहती हैं, तो आप छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, भाटापारा, सिमगा, बेमेतरा, कवर्धा, आरंग, खरोरा, महासमुंद, सरायपाली, नयापारा राजिम, कांकेर, कोडागांव, बालोद, धमतरी, बागबाहरा, वहीं मध्य प्रदेश में बालाघाट, धामनोद, सतना, और उड़ीसा में खरियार रोड़ और नुआपाड़ा में सुमित बाजार के शोरूम जाकर खरीदी कर सकते हैं और इस मेगा सेल का लाभ उठा सकते हैं।